जीवन में मां बाप की कीमत, एक बार जरूर सोचे
जीवन में मां बाप की वेल्यू, एक बार जरूर सोचे आज में अपने इस ब्लॉक पर जिंदगी के पर्सनल एक्सपीरियंस को शेयर करने जा रहा हूं जो मुझ खुद पर बीता है, हम सबकी जिंदगी में एक ऐसा दिन जरूर आता है जब हम अपने आपको बहुत अकेला महसूस करने लगते है, भले ही वो मां बाप का छोड़कर चले जाना हो या फिर किसी बहुत ही करीबी का, मां बाप हमारी जिंदगी में पहले इंसान होते है जिनकी कदर हमको छोड़कर चले जाने के बाद ही पता लगती है। #lifestory Parents value in life story by Krishana Ramawat अक्सर जिनके पास मां बाप होते है वह उनकी कदर कभी नहीं करते क्योंकि उनको वह बोझ लगते है, लेकिन वो ये भूल जाते है कि जिस मां ने उसको नो महिने पेट में रखा और जिस बाप ने उसके आने से पहले पता नहीं कितने ही सपने संजोये थे और वो बच्चा उसको बड़ा होने के बाद उनके साथ ऐसा बरताव करेगा। उनके साथ मारपीट, उनको वृद्ध आश्रम में छोड़कर आने जैसी घिनौनी हरकत करने वाली संतान से तो अच्छा है वह कभी मां बाप ही न बनते, क्योंकि उनके साथ इतना धोखा हुआ जिनकी उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी। #parentsvalue लेकिन दूसरी ओर ऐसे बच्चे जिनके मां बाप उनको बचपन...